संभल, मई 27 -- मंडल रेल प्रबंधक सोमवार की दोपहर 2 बजे अपनी स्पेशल कोच से रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने माल गोदाम के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। अधीनस्थों से मानक के अनुसार की निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक राजकुमार दोपहर दो बजे अपने स्पेशल कोच से चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह अधीनस्थों के साथ सीधे रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के पास यार्ड में बन रहे माल गोदाम भवन के निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से निर्माण संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण मानक के अनुसार किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने अमृत य...