संभल, जनवरी 13 -- थाना बनियाठेर के गांव आटा में जुआ पकड़वाने की सूचना देने के शक में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव आटा निवासी गंगाराम पुत्र अमर सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर पुलिस ने गांव में दबिश देकर जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ा था। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। इसी बात से नाराज होकर मंगलवार सुबह जुए में पकड़े गए पांचों आरोपी अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। गंगाराम ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। गंगाराम ने तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...