रामपुर, अगस्त 20 -- क्षेत्र के चन्दरपुर खुर्द गांव के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपकर रामगंगा नदी किनारे पत्थर डलवाने और बैरूआ मार्ग पर पुल निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि खेती-बाड़ी और बीमारों को अस्पताल ले जाने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले सैफनी के नीचे से रामगंगा का बहाव होता था, लेकिन अब पानी रझेड़ा नदी की ओर मुड़ गया है। इससे चमरा और चंद्रपुरा गांवों के क्षेत्र की उपजाऊ जमीन तेजी से कटान की चपेट में आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही किनारों पर पत्थर नहीं डाले गए और पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आने वाले समय में बाढ़ के पानी और जलभराव से हालात गंभीर हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समस्या ...