बहराइच, दिसम्बर 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। क्षेत्र के चनैनी गांव में चौथे दिन भी बाघ की दहशत बरकरार है। क्षेत्र में मवेशियों के अधखाया शव मिलने से ग्रामीण अधिक परेशान हैं। आशंका जहताई जा रही है कि बाघ कहीं छिपा है। और ह कभी भी हमला कर सकता है। इसे लेकर वन विभाग और ग्रामीणों की टीम काम्बिंग कर रही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बीते गुरुवार को चनैनी गांव के ग्रामीणों ने आम के बाग में बाघ को चहलकदमी करते हुए देखा था। ग्रामीणों के हांका लगाने व शोर मचाने के बाद बाघ दो लोगों को घायल कर निकट के अब्दुल्लागंज जंगल की ओर चला गया। लेकिन सोनपुर ,चनैनी , इटाहवा,बनकसही, सती जोर, जमादार गांव, भटपुरवा ,निम्निहार,आदि आस पास के गावों में बाघ की दहशत बनी है । ग्रामीण जाकीर खां, गोदानी, आदि ने बताया कि पूरी रात घरों में चनैनी, इटहवा, गाँव के ग्रामीण जाग...