मैनपुरी, नवम्बर 3 -- विकासखंड बेवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत छबीलेपुर के गांव चनेपुर के खेतों में हिरन प्रजाति के जानवर को देखा गया। सुबह खेतों की तरफ गए किसानों ने जानवर के पीछे कुत्तों को भागते देखा तो किसानों ने कुत्तों को मौके से भगाया और हिरन को रस्सी से बांध लिया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने घायल जानवर को अस्पताल भिजवाकर उपचार कराया। उपचार के बाद जानवर की मौत हो गई। वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराने के बाद जानवर का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार की सुबह ग्राम चनेपुर छबीलेपुर में ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए तो एक जानवर का कुत्ते पीछा कर रहे थे। जिस पर ग्रामीणों ने कुत्तों को मौके से भगा दिया। ये जानवर भागता हुआ गांव में घुस आया तो बहुत कोशिश की बाद उसे ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांध लिया। कु...