बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। उपकृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने किसानों को जानकारी दिया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग की संचालित योजना 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन' योजना के तहत मिनी किट वितरण प्रसार कार्यक्रम का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत चना और मसूर का बीज मिनी किट कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषकों को निःशुल्क प्राप्त कराया जाएगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट बीज प्राप्त होगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज का मिनीकिट वितरित किया जाएगा। उप निदेशक कृषि ने किसानों से अपील किया कि इच्छुक किसान निःशुल्क बीज का मिनीकिट प्राप्त करने के लिए जनपद के समस्त ब्लॉकों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...