शामली, नवम्बर 7 -- जिला कृषि अधिकारी शामली प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना फसल के साथ दलहनी सहफसली खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के किसानों के लिए चना एवं मसूर फसलों के निशुल्क बीज मिनिकिट वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर इस योजना के अंतर्गत मसूर बीज मिनिकिट की 42.00 क्विंटल (525 पैकेट) तथा चना बीज मिनिकिट की 8 क्विंटल (50 पैकेट) की मात्रा उपलब्ध कराई जा रही है। यह बीज 10 नवम्बर तक सभी कृषि बीज गोदामों पर उपलब्ध हो जाएगा। बताया कि जनपद के पंजीकृत किसान, जो गन्ने के साथ चना एवं मसूर की सहफसली खेती करना चाहते हैं, वे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पीओएस मशीन से निशुल्क बीज मिनिकिट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को गन्ने की फ...