गोपालगंज, नवम्बर 20 -- थावे,एक संवाददाता। विगत 16 नवंबर को स्थानीय थाना क्षेत्र के चनावे गांव में महावीरी मेला देखने गए एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया गया। मामले में गुरुवार को लछवार गांव के घायल युवक संजीव कुमार गिरि ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब साढ़े पांच बजे चनावे के झंडा मेला देखने गया था। इस दौरान भीड़भाड़ में उससे रंजन यादव को हल्का धक्का लग गया, जिस पर रंजन यादव नाराज होकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर रंजन ने लोहे के पाइप से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर उसके परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गए। जहां उसका उपचार किया गया। मामले में चनावे गांव के रंजन यादव, आदित्य यादव और ललन यादव के खिलाफ नामजद प्राथम...