गोपालगंज, जनवरी 13 -- गोपालगंज। जनता दल यूनाइटेड के सांसद सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गोपालगंज जिले के चनावे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का आग्रह किया। डॉ. सुमन ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में अब तक कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है, जिससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा के लिए दूसरे जिलों या राज्यों का रुख करना पड़ता है। डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि चनावे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से न केवल गोपालगंज बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने से रोजगार के नए अवस...