गोपालगंज, मई 16 -- थावे। चनावे गांव में पांच मई को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। घायल लक्ष्मण मांझी ने इस संबंध में थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के बनारसी मांझी, ललिता देवी, गोविंदा मांझी और सीवान जिला के पचरूखी थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी हरकेश मांझी को नामजद किया है। लक्ष्मण मांझी के अनुसार मारपीट के दौरान उनके पॉकेट से पांच हजार रुपए और मोबाइल भी निकाल लिया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे जमीन संबंधी विवाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...