गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि बरौली के विधायक मंजीत कुमार सिंह ने सूबे के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव से थावे प्रखंड के चनावे गांव की 25 एकड़ भूमि पर कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग की है। उन्होंने कृषि मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि गोपालगंज, छपरा, सीवान, पूर्वी चंपारण आदि जिलों में एक भी कृषि महाविद्यालय नहीं है। इन जिले के छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया है कि थावे प्रखंड के चनावे में कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि उपलब्ध है। जिसपर कृषि महाविद्यालय खोला जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...