गोपालगंज, नवम्बर 16 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की लछवार पंचायत के चनावे गांव में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजे-बाजे के साथ तीन महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाले गए। इनमें चनावे गांव का अखाड़ा, कुटीपर गांव से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर आया अखाड़ा और चनावे छोटका टोला से करीब डेढ़ किलोमीटर चलकर आए अखाड़ा दल जुलूस में शामिल था। इस पारंपरिक आयोजन को लेकर सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल रहा। सभी जुलूसों का मिलान चनावे गांव स्थित काली मंदिर के पास हुआ। इसके बाद जुलूस मठ तक पहुंचा, जहां वह मेले के रूप में परिवर्तित हो गया। जुलूस में शामिल युवाओं और बुजुर्गों ने लाठी-डंडों और पारंपरिक हथियारों से शौर्य का प्रदर्शन किया। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में एसआई नीरज पांडेय, अवधेश कुमार, अमीर ठाकु...