गोपालगंज, सितम्बर 16 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के चनावे गांव स्थित मंडल कारा गोपालगंज में सोमवार दोपहर बंदियों के बीच एक विशेष शिविर आयोजित कर ई-श्रम कार्ड बनाया गया। जिला श्रम अधीक्षक के आदेश पर आयोजित इस शिविर में लंबे समय से जेल में बंद योग्य सजायाफ्ता एवं विचाराधीन कुल 60 बंदियों को चिह्नित कर उनके कागजातों की जांच कर ई-श्रम कार्ड तैयार किया गया। जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जेल में बंद कैदियों को भी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार, सहायक उपाधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी रोशन शर्मा, थावे प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णमनी प्रजापति,शालिनी पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...