गोपालगंज, अप्रैल 10 -- थावे । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के चनावे गांव स्थित मंडल कारा गोपालगंज में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत बुनियाद केंद्र सदर गोपालगंज द्वारा उज्ज्वला दृष्टि योजना के तहत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में कुल 28 वृद्ध बंदियों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद दृष्टि दोष से पीड़ित 25 वृद्ध बंदियों को चश्मा दिया गया। इनमें जय किशोर साह, माया साह, राम केसरिया देवी, अशोक यादव, महावीर राम, राजेश दूबे, उपेंद्र पांडेय, हरेंद्र मिश्रा आदि शामिल थे। जेल अधीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वृद्ध बंदियों को बेहतर दृष्टि सुविधा प्रदान कर उनके जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने इस प्रयास को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा बताते...