गोपालगंज, अक्टूबर 28 -- थावे। चनावे मंडल कारा में मंगलवार की सुबह जेल परिसर के अंदर बने तालाब पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। जेल प्रशासन की देखरेख में तालाब को फूलों, झालरों और रंगीन लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर जेल में बंद 26 महिला और 9 पुरुष व्रतियों ने विधि-विधान से उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों के लिए कपड़े, फल, दूध, कोसी सामग्री, अर्घ्य का सामान और पूजा की सभी आवश्यक वस्तुएं जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई थीं। जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रत रखने वाले सभी बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि वे श्रद्धा और भक्ति के साथ लोक आस्था के इस महापर्व को मना सकें। प्रशासन के सहयोग से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। -------- उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के...