गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- थावे। थावे प्रखंड के चनावे गांव में मंडल कारा गोपालगंज के बाहर वॉच टावर के पास से अवैध सामग्री बरामद हुई। मंडल कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे वॉच टावर संख्या पांच और छह के बीच खाली स्थान से एक प्लास्टिक में लगभग 500 ग्राम खैनी, क्लासिक सिगरेट का पैकेट, 14 पुड़िया गांजा जैसा पदार्थ, 4 पुड़िया रजनीगंधा, 2 पुड़िया तुलसी, एक मोबाइल, दो सिमकार्ड और एक डाटा केबल बरामद हुआ। कक्षपाल ज्योति कुमारी ने इसकी सूचना कारा कार्यालय को दी। सूचना पर उच्च कक्षपाल अरुण प्रसाद ने सामग्री को जब्त किया। मंडल कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार ने थावे थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...