गोपालगंज, जुलाई 17 -- आरोपी कैदी ने सफेद कपड़े में लिपटी हुई ईंट से किया वार जेल प्रशासन ने कैदी के विरुद्ध थावे थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के चनावे गांव स्थित गोपालगंज मंडल कारा में रविवार सुबह एक विचाराधीन कैदी ने ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना नंबर खुली के दौरान हुई। मंडलकारा उपाधीक्षक ने बताया कि 13 जुलाई की सुबह वार्ड संख्या 10/3 को खोलते समय कटेया थाना क्षेत्र के निरपत छापर गांव निवासी कैदी हरेराम लाल ने कक्षपाल लालू कुमार पर हमला किया। आरोपी कैदी ने सफेद कपड़े में लिपटी हुई ईंट से वार किया, जिससे कक्षपाल के ललाट पर गंभीर चोट आई। घटना के तुरंत बाद घायल कक्षपाल का इलाज जेल में मौजूद चिकित्सकों से कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलकारा प्रशासन ने हरेराम लाल के विरुद्...