गोपालगंज, सितम्बर 8 -- -गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र भी छीना -पांच लोगों पर प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी थावे, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चनावे गांव में शनिवार की देर रात हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान महिला के गले से सोने का चेन और मंगलसूत्र भी छीन लिए। घटना को लेकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित अनिरुद्ध पर्वत ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि वह शनिवार रात करीब 10 बजे अपने बथान में था। इसी दौरान गांव के ही राजू यादव सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और मारपीट कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंचे पप्पू पर्वत, कुसमावती देवी और चंद्रकांति देवी के साथ भी इनलोगों ने मारपीट की। साथ ही महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन लिए। पीड़ित ने इस माम...