हजारीबाग, नवम्बर 27 -- चरही, प्रतिनिधि प्रखंड की चनारो पंचायत सचिवालय में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मेगा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अकीतिथि एलआरडीसी राजकिशोर प्रसाद थे। जबकि विशिष्ट स्थिति बीडीओ ललित राम, बहेरा मुखिया देवकी महतो, उपस्थित थे। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, मंइया सम्मान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म ,मृत्यु, प्रमाण पत्र, पशुधन योजना, सहित कई योजनाओं का लोगों ने आवेदन दिए। जिसमें कई आवेदनों का मौके पर निष्पादन किया गया तो बाकी आवेदनों को जमा की गई। कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी का भी वितरण हुआ। इस अवसर पर मुख...