अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चनहा चौराहे पर शुक्रवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का समारोहपूर्वक अनावरण हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडे और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल के साथ अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्त ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमा का अनावरण किया। एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा कि महाराणा प्रताप की जनपद के आसपास के अन्य जनपदों में यह सबसे बड़ी प्रतिमा है। प्रतिमा स्थापना के महत्व और आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान की स्मृति को स्थायी बनाना है। अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन और भाजपाइयों के साथ उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता रमाशंकर सिंह, रा...