बगहा, जून 29 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। कोरोना काल में चनपटिया में शुरु किए गए स्टार्ट अप जोन में लगाए गए उद्योगों के यूनिट की संख्या को बढ़ाने के लिए एक बार फिर से उद्यमियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रारंभिक काल में यहां पर 55 यूनिट उद्योग लगाकर उत्पादन कर रहे थे लेकिन अभी स्टार्ट अप जोन में सर्फि 27 यूनिट संचालित है। ह्यबीसीकोह्णअर्थात बिहार स्टेट क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा यहां के चयनित उद्यमियों के बीच ऋण के रुप में 50 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अतिरक्ति न्यूनतम ब्याज की दर पर रिपेमेंट में भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएगी। बता दें कि हाल ही में उद्योग विभाग के पटना की टीम के आला अधिकारियों के द्वारा इस परिसर में पहुंचकर वहां कार्यरत उद्यमियों से बातचीत कर उनके द्वारा संचालित किए जा रहे उद...