पटना, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: पश्चिमी चंपारण की चनपटिया विधानसभा सीट से मशहूर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को जन सुराज ने प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी सिंबल दिया। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कश्यप ने कहा कि वे राजनीति को सेवा और जनसरोकार का माध्यम बनाना चाहते हैं। चनपटिया की जनता ने हमेशा बदलाव और जागरूकता का संदेश दिया है, और अब समय है कि जन सुराज के विचारों को धरातल पर उतारा जाए। आपको बता दें कुछ महीने पहले ही मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ जन सुराज का दामन थामा था। 2020 के विधानसभा चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चनपटिया से चुनाव लड़े थे। उन्हें 9,239 वोट मिले थे, तीसरे नंबर पर रहे थे। कश्यप चनपटिया के ही महनवा रमपुरवा गांव के निवासी हैं। इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में चनपटिया से भाजपा स...