बगहा, जून 28 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के गीधा के वार्ड-3 में संदग्धि स्थिति में विवाहिता अमृता देवी (33) की मौत हो गई है। घटना शनिवार की सुबह की है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। महिला चनपटिया थाना क्षेत्र के गीधा गांव वार्ड-3 निवासी अनिल बैठा की पत्नी थी। उसकी शादी वर्ष-2009 में हुई थी। उसे नौ वर्ष व पांच वर्ष की दो पुत्री है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य एकत्रित की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। उसके गले पर रस्सी का निशान पाया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात अमृता खाना खाने के बाद सोने चली गयी। शनिवार की सुबह उसके मायके वालों को मौत की स...