बगहा, दिसम्बर 3 -- चनपटिया, नगर संवाददाता।देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बुधवार को चनपटिया के सीएचसी परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा एवं जिप सदस्य जगन्नाथ यादव शामिल हुए। मंदिर के सचिव गंगा वर्मा उर्फ सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अतिथियों एवं चित्रगुप्त समाज के लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। गंगा वर्मा ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले राजेंद्र बाबू सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते थे। सादा जीवन उच्च विचार के वे सच्चे प्रतीक थे। मौके पर मुरारी शरण वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, हरिशंकर प्रसाद, संजय वर्मा, विनय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...