बगहा, अप्रैल 7 -- बेतिया/चनपटिया। बेतिया-नरटियागंज पथ पर चनपटिया के दु:खभंजन चौक के समीप कार की ठोकर से बाइक पर पीछे बैठी धनमती देवी (50) की मौत हो गई। घटना रविवार के दोपहर करीब एक बजे की है। मृत धनमती देवी मानपुर थाना के पुरैनिया वार्ड संख्या-दो निवासी रामजीत साह उर्फ रामजीत गोंड़ की पत्नी थी। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि धनमती देवी की मृत्यु ठोकर लगने से हुई है। रविवार को जानकारी नहीं होने के कारण परिजन शव को लेकर अपने घर मानपुर चले गए थे। सोमवार की सुबह शव को थाना लेकर पहुंचे। उसके बाद एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया। धनमती के पुत्र हीरालाल कुमार ने एक कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें उसने तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मारने आरोप है। महिला के पुत्र हीरालाल कुमार ने बताया...