बगहा, दिसम्बर 1 -- चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में अब तक एक भी डिग्री कॉलेज नहीं बनने से विद्यार्थियों में मायूसी है। यहां के छात्र-छात्राओं को डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए 20 किलोमीटर दूर बेतिया आना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को रोज आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इनके लिए दूसरा विकल्प नरकटियागंज है। चनपटिया में डिग्री कॉलेज नहीं होने का खमियाजा यहां के छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ता है। अभिभावक भी परेशान रहते हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से यहां सरकारी डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे हैं। चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में अब तक एक भी डिग्री कॉलेज नहीं बनने से विद्यार्थियों में मायूसी है। वर्षों से स्थानीय लोग चनपटिया में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रहे हैं। स्नातक और पीजी की पढ़ाई के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को 20 किलोमीटर दूर बेतिया और नरकटियागंज जा...