बगहा, जुलाई 14 -- चनपटिया, नसं। चनपटिया की खोरा गांव में बिजली का करंट लगने से मीना देवी (27) की मौत हो गयी। घटना सोमवार शाम की है। सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार खोरा गांव के वार्ड संख्या-दो निवासी अरविंद बैठा की पत्नी मीना देवी अपने घर के कमरे में लगे बिजली बोर्ड में पंखा का प्लग लगा रही थी। इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में घर के सदस्यों ने बिजली काट महिला को बचाने का प्रयास किया। तबतक महिला की मौके पर मौत हो गयी। महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना को लेकर मुखिया परशुराम राम, सरपंच दिनेश कुमार दास सहित ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही सरकार से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...