कटिहार, अक्टूबर 6 -- सालमारी, एक संवाददाता कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने रविवार को तीन सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा की कदवा विधानसभा क्षेत्र में इस तरह से 40 सड़कों का निर्माण होना है। विभागीय स्वीकृति के साथ साथ टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि सभी सड़क महत्वपूर्ण सड़क है। इस से बहुत बड़ी आबादी को इस का लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया की कुशहा से अलहणडा खाड़ी, बघवा हाई स्कूल से बघवा चौक, सिकोड़ना से खुशहाल तक जाने वाली सड़क सड़क जर्जर थी। लोग इस पर पैदल चलने से गुरेज कर रहा था। उक्त सड़क का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहने के बाद राशि स्वीकृती होने पर अब इस में कार्य शुरू होगा। उन्होंने संवेदक से कहा की हर हाल में सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूरा करने एंव गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कहते हुए...