कटिहार, दिसम्बर 19 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत चनदहर पंचायत के वार्ड 11 चनदहर निस्ता गांव में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से चार परिवार का छ जलावन घर, गोहाल जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तनवीर, अनवर, कलाम, मनोवर का जलावन घर सहित गोहास जल कर राख हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।जब तक दमकल आता आग पर काबू पा लिया गया था। अग्नि कांड की सूचना पर इमाम जाफर, तौसीफ रेजा मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आंकलन करते हुए इस की सूचना सीओ को दे कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा की ग्रामीणों के सहयोग से समय पर आग में काबू नहीं पाया जाता तो आवासीय घर भी आग की चपेट में आ सकता था।यह सभी अत्यंत गरीब परिवार है।किसी ...