कटिहार, जून 28 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत चनदहर पंचायत के वार्ड एक पकडिया गांव में गुरुवार के देर रात में अचानक आग लग जाने से दो परिवार का तीन घर जलकर खाक हो गया। गोहास घर में पशुओं को मच्छर से बचाने के लिए धुआं करने के आग लगाने के कारण यह आग धीरे धीरे आवासीय घर में लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूमनी देवी का एक आवासीय घर सहित गोहास और एक पशु झुलस कर मर गया। घर में रखा कपडा, बर्तन, अनाज सहित सभी सामान जल कर राख होगा। वहीं महंगी देवी का गोहास घर और एक दुधारू गाय झुलस कर मर गयी है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अग्नि कांड की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आंकलन करते हुए इस की सूचना सीओ आशुतोष मयंक आनन्द, थाना प्रभारी दिलशाद खान, पशु चिकित्सक को दे कर पिड...