धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया चनचनी कॉलोनी स्थित खटाल रोड में महिला से उचक्कों ने चेन छिनतई का प्रयास किया। महिला ने बहादुरी दिखाई तो बदमाशों को उल्टे पांव भागना पड़ा। मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चनचनी कॉलोनी खटाल रोड श्याम टावर में रहने वाली सुमी मल्लिक सोमवार की शाम सात बजे प्रभातम मॉल से खरीदारी कर वापस अपने फ्लैट लौट रही थीं। इसी बीच बाइक पर सवार होकर उनके पीछे आए दो उचक्कों ने उनके गले से चेन झपटने की कोशिश की, लेकिन सुमी संभल गईं। उन्होंने विरोध किया तो उचक्कों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। जब उन्होंने शोर मचाया तो दोनों अपराधी भाग गए। सुमी ने बताया कि घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण आए दिन यहां घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...