लातेहार, मई 31 -- मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेरहंज-मनिका मुख्य पथ पर सेमरहट पुल के पास शनिवार की सुबह लगभग छह बजे चदरा लदा हुआ ट्रक (जेएच19बी-9220) पलट गया। इसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक पर लोहे की चदरा लदी हुई थी। जो हेरहंज से मनिका की ओर आ रही थी। इसी बीच चालक अपना संतुलन खो बैठा और सेमरहट पुल के समीप गार्डवाल को तोड़ते हुए ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी शशि कुमार को दी। सूचना मिलने पर एएसआई बिपीन मिश्रा एवं पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से गंभीर हालत में ट्रक चालक को एंबुलेस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने चालक का प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...