मधेपुरा, अगस्त 2 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के छर्रापट्टी स्थित उत्क्रमित मध्य वद्यिालय में शुक्रवार को स्कूल का पुराना चदरापोश छत गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। इस हादसा के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी। क्लास रूम में बैठे बच्चे इधर उधर भागने लगे। सभी जख्मी बच्चों का सीएचसी में इलाज कराया गया। संयोग अच्छा रहा कि बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आयी। बताया गया कि सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे प्रार्थना में शामिल हुए और फिर अपने क्लास में चले गए। इसी बीच अचानक वर्ग कक्ष का चदरापोश छत का एक भाग गिर गया। घटना में प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार, दव्यिांशु कुमार, अमृतराज, रीता कुमारी व कृति कुमारी जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए जम्मिेदार ठहराया।...