नई दिल्ली, जून 23 -- 13 जुलाई से 28 नवंबर, 2025 तक शनि मीन राशि में वक्री हो रहे हैं। शनि वक्री चतुर्मास में हो रहे हैं, इसलिए इस समय और भी खास है कि आप 138 दिन का यह समय ज्योतिष शास्त्र के नजरिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि शनि का वक्री होना ऐसे समय में हो रहा है जब चतुर्मास लगे हुए हैं। 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद से चतुर्मास लग जाएगें, जिसके बाद शुभ कार्यों पर ब्रैक लग जाएगा। यह ऐसा समय रहेगा, जब आप अपनी लाइफ को लेकर आत्मचिंतन कर सकते हैं कि आपने किसके साथ कैसा किया। आपको बता दें कि वक्री चरण शनि के मार्गी होने के साथ समाप्त होता है, जो कई राशियों के लोगों को आगे की तरफ बढ़ाने का रास्ता खोलता है। इस दौरान आप देखें कि आप कहां पीछे रह गए और आगे के बदलाव के लिए अपने आपको तैयार करें। अपने टारगेट सच्चाई के रास्ते ...