मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता चतुर्भुज स्थान में गुरुवार को बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसमें एचआईवी जांच की जाएगी। एड्स कंट्रोल सोसाइटी बीमारी को चिन्हित करने लिए उच्च जोखिम क्षेत्र को चिन्हित कर रही है। इसी के तहत स्वास्थ्य शिविर लगेगा। चतुर्भुज स्थान को हॉटस्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। शिविर में एचआईवी के अलावा हेपेटाइटिस बी और सी, डायबिटिज, हाइपरटेंशन, एसटीआई की जांच की जाएगी। इसके अलावा एनीमिया की भी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...