मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अचला सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक चतुर्भुजनाथ मंदिर में भगवान सूर्य का जन्मोत्सव सह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय आदित्य परिषद् के अध्यक्ष डॉ. माणिकलाल पांडेय की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, सचिव सह महामंत्री अधिवक्ता रमेश पाठक, मुख्य आयोजक महंत नवल किशोर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सोमनाथ ओझा, संयुक्त सचिव बबन मिश्रा, सह आयोजक रत्नेश कुमार मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। पूजा अनुष्ठान प्रधान आचार्य योगेन्द्र मिश्रा समेत अन्य आचार्यों ने संपन्न कराया। पूजा के दौरान आचार्यों के मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। पूजा के बाद श्रद्धालु हवन यज्ञ में शामिल हुए। आरती के बाद प्रसाद ग्रहण हुआ। कार्यक्र...