मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- अश्विन शुक्ल चतुर्दशी (चौदस) पर दुर्गा मंदिरों में माता रानी को भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मन्नतें मांगी। सोमवार को शहर के सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा हलवे-पूरी का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। चौदस पर शहर के गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर पर विशाल चौदस का मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौदस की महाआरती की गई। इसके अलावा लक्ष्मीनारायण मंदिर, नई मंडी के दुर्गा मंदिर, पटेलनगर स्थित जय मां शक्ति मंदिर, भरतिया कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर, नदी घाट पर स्थित प्राचीनतम सिद्ध पीठ देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, सर्राफ बाजार व लोहिया बाजार स्थित देवी मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में भी ...