मुजफ्फर नगर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरनगर। नदी घाट पर स्थित प्राचीनतम सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा। सवेरे से ही भक्तजनों की भारी भीड़ मां शाकंभरी, मां बाला सुंदरी की पीठ के समक्ष नतमस्तक होती रही। शुक्रवार को मंदिर समिति के मुख्य सेवक पंडित संजय कुमार ने बताया कि सिद्ध पीठ पर वर्ष भर में 12 महीने श्रद्धालुओं के आने जाने का क्रम लगा रहता है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए माता के दर्शन हेतु आते-जाते रहते हैं। मंदिर समिति की ओर से वरिष्ठ सेवक पंडित सोनू शांडिल्य, पंडित महेश कुमार, पंडित संजय कुमार आदि चतुर्दशी पर भी पूजन पाठ एवं व्यवस्था बनाने में लग रहे। नवरात्रों के उपरांत चतुर्दशी का विशेष महत्व होता है। श्रद्धालु स्त्री पुरुष एव...