प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या की पुण्यतिथि पर हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को सेवा समिति रामबाग में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रज्जू भैय्या सादगीपूर्ण जीवन, त्याग और राष्ट्र के प्रति निष्ठा के लिए सदैव याद किए जाएंगे। मां भारती की सेवा और लोक कल्याण के लिए रज्जू भैय्या का समर्पण हमेशा वंदनीय और अनुकरणीय रहेगा। सभा में संजय शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, कृतज्ञ नारायण त्रिपाठी, उदय कुमार शुक्ला, अरुण मिश्रा, भोला तिवारी, मनीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...