वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की वाराणसी इकाई के विजय कुमार बाबा जिलाध्यक्ष एवं विजय यादव जिला मंत्री निर्वाचित किए गए। कलक्ट्रेट में शनिवार को प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कमला सिंह पटेल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष सुखिया बानो की देखरेख में द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इसमें बृजेश कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष, शिव कुमार राम जिला उपाध्यक्ष, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह जिला ऑडिटर भी निर्वाचित हुए। बैठक में प्रांतीय संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कमला सिंह पटेल, गुनई राम प्रजापति, द्वारिका प्रसाद, विजय कुमार, संदीप कुमार व रामकुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...