भदोही, फरवरी 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के लोगों ने पत्रक सौंपा। डीएम को संबोधित पत्रक सौंप मांग के समर्थन में पदाधिकारियों ने आवाज मुखर की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने की मांग प्राथमिकता से की गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से अतिरिक्त काम न लिया जाए। अधिकारियों द्वारा बार-बार एक ही काम के लिए दौड़ाया जाता है जो गलत है। कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पीएफआरडीए अधिनियम एवं नेशनल पेंशन स्कीम और यूनीफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को समस्त किए जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जाए। मांग के स...