लखनऊ, अगस्त 7 -- पावर कारपोरेशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुये अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने कहा कि कार्मिकों की क्षमता और कुशलता के अनुरूप उन्हें तृतीय श्रेणी के पदों पर प्रोन्नति देने पर विचार किया जाए। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया निर्धारित कर ली जाए। कार्मिक विभाग की समीक्षा बैठक में गोयल ने कहा कि संविदा कर्मियों सहित सभी कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति के माध्यम से ही मॉनीटरिंग की जाए तथा वेतन भी उसी आधार पर बनें। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन अपने कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा। गोयल ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में सभी संवर्ग को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों का वेतन समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरण सभी अनुरक्षण कार्मियों को मिल...