प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराया। चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की आवास की समस्या के निदान के लिए अध्यक्ष ने परिसर में 'साकेत' एवं 'बैकुंठ' नामक 24 आवासीय सुविधा वाले दो नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करते हुए अधिकांश चतुर्थ श्रेणी एवं कुछ जरूतरमंद तृतीय श्रेणी कार्मिकों को आवंटित आवास की चाभियां भी प्रदान की। आयोग के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के लिए आवास की बहुत बड़ी समस्या थी, उन्हें परिसर से बाहर किराए के कमरों पर किसी तरह जीवन-यापन करना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...