हरिद्वार, जून 20 -- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आवास आवंटन में हो रही अनदेखी को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। कर्मचारी संगठन ने आरोप लगाया है कि टाइप-1 आवास, जिन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया गया है। उन्हें मनमाने तरीके से आवंटित किया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि पूर्व में हुई वार्ताओं एवं पत्राचार के दौरान सीएमओ द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास उनकी सहमति एवं आवास आवंटन समिति की संस्तुति के बाद ही आवंटित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...