हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। सिकंदराराऊ ब्लाक के सविलियन विद्यालय बरतर में तैनात सहायक अध्यापक द्वारा फोन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी सहित कई अन्य आरोपों के चलते कार्रवाई बीईओ की रिपोर्ट पर की गई है। बीएसए स्वाती भारती ने बीईओ की रिपोर्ट पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। अमित कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने शिकायती पत्र बीईओ को दिया जिसमें कहा कि 28 अगस्त की सुबह सहायक अध्यापक तौफीक आलम, संविलियन विद्यालय बरतर द्वारा फोन पर गाली-गलौज, जाति सूचक शब्द एवं जान से मारने की धमकी दी गयी। बीईओ ने 28 अगस्त को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। जोकि मुकेश चन्द्र (डाक सहायक) द्वारा उन्हे स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु फोन द्वारा अवगत कराया गया परन्तु सहायक अध्यापक द्वारा बीआरसी पर से स्पष्टीकरण प्...