सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का चुनाव रविवार को टीबी अस्पताल स्थित सभागार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कर्मियों ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर संजय ढलौर विजेता रहे। चुनावी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार ढलौर ने 100 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी पंकज कुमार को 77 मत मिले जबकि आलोक कुमार को एक मत मिला और 11 मत निरस्त हुए। जिला मंत्री पद पर सुशील भारती ने 92 मत पाकर जीत दर्ज की। उनके सामने नाथीराम को 83 मत मिले और 14 मत निरस्त किए गए। जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में रूपराम ने 102 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार चौहान को 68 मत मिले, जबकि 19 मत निरस्त हुए। बाबूर...