बागेश्वर, नवम्बर 23 -- गरुड़। बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जिनखेला गांव निवासी एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह देवाल बाजार में किराए के कमरे में रहता था। युवक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। जिनखोला निवासी 32 वर्षीय मनोज जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। बीते शनिवार शाम लगभग पांच बजे से मनोज का परिवार उससे संपर्क नहीं कर पा रहा था। उसकी मां तथा बहन रेनू ने कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। चिंता बढ़ने पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...