सीतापुर, अक्टूबर 14 -- बिसवां, संवाददाता नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित विद्यालय के चतुर्थ कर्मचारी का शव शीतला माता मंदिर के निकट स्थित तालाब में मिलने से हड़कंच मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजय शुक्ला नगर पालिका परिषद के विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। रविवार रात में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश करवाई। पर उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार दोपहर में गोताखोरों ने अजय को खोजकर तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बजय की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी बिसवां मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...