जौनपुर, अक्टूबर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को नामित पांच सूत्रीय मांग पत्र में कहा कि विभिन्न विभागों में बढ़ते निजीकरण के कारण आंगनबाड़ी, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, पंचायत कर्मी, रसोइया आदि वर्गों को आर्थिक और सामाजिक असुरक्षा झेलनी पड़ रही है। जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे महासंघ के पदाधिकारियों ने इन परिवारों के लिए भरण-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद दयनीय होती जा रही है। पदाधिकारियों ने मांग किया कि मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार समूह 'ग में नियुक्त किया जाए। चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां खोली जाएं और निजीकरण पर रोक लगाई जाए। संरक्षक सरताज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों ...