सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे के नेतृत्व में सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने निजी करण बंद करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निजीकरण के कारण आंगनबाड़ी, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, पंचायत कर्मी, रसोईया, आंगनबाड़ी सहायिका सहित अन्य विभागों में निजीकरण की तरफ से कार्यरत नौकरी करने वालों के परिवार का अच्छे से भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य भी नहीं हो पा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, जिला मंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार समूह ग के पद पर नियुक्ति दी जाए। जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधर...